मेजा इलाके के राज नारायण यादव जूनियर हाई स्कूल गेदुराही में सोमवार दोपहर में अचानक 27 बच्चे बीमार हो गए। उनकी पूरी शरीर ऐंठने लगी। सांस लेने में दिक्कत आने लगी।
स्कूल प्रबंधन ने तत्काल बीमार बच्चों को सीएचसी मेजा ले जाने के व्यवस्था की जहाँ उनका इलाज शुरू किया गया।
2 बच्चों की स्थिति गंभीर थी इसलिए उन्हें सिटी के लिए भेज दिया गया था।
कई बच्चों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी से दी गई, अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा दी गई जानकारी से पता चला की गर्मी की वजह से बच्चों की तबियत ख़राब हुई थी।
इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी SDM अमित गुप्ता और SP विमल किशोर मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे।
बीमार बच्चों में अंजलि, प्रांजली, सौरभ, दीपांशु, संजना, स्नेहा प्रजापति, ज्योति यादव, अंजलि, शरद, पूनम भारतीय, अंजलि प्रजापति सहित 27 बच्चे शामिल हैं।