गैस सिलेंडर के 500 रुपये मिलेंगे वापस

अभी कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि उज्जवला योजना के अंतर्गत सावन माह में 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जायेगा, इसकी मंजूरी कैबिनेट ने दे दी है जो भी सिलेंडर 4 जुलाई से 31 अगस्त के बीच में उज्जवला योजना के अंतर्गत भरवाये गए हैं, उन सिलेंडर्स के लगभग 500 रुपए आधार से लिंक बैंक खाते में वापस किये जायेंगे।

जनरल सिलेंडर की कीमत लगभग 1108 रुपये है, जिसमे उज्जवला योजना में लिए गए सिलेंडर में 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है जिसकी वजह से उज्ज्वला योजना के सिलेंडर्स अभी लगभग 910 रुपये में मिल रहे थे, जो कि लगभग 500 रुपए वापस होने के बाद लगभग 450 रुपये के आसपास का एक सिलेंडर पड़ेगा। सरकार का अनुमान है कि लगभग 40 लाख उज्ज्वला योजना के सिलेंडर 4 जुलाई से 31 अगस्त के बीच रिफिल करवाए गए थे।

केंद्र सरकार ने अभी सिलेंडर की कीमत में अभी 200 रुपये घटाए हैं।