Ladli Behana Yojana Topup योजना के बारे में जानें – 659,000 महिलाओं के खातों में ₹400 अतिरिक्त

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) में प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपये की मान्यता से 1209 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि 10 जून को अंतरित की है। इसके साथ ही, 60 वर्ष से कम आयु वाली महिलाओं को जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन या अन्य पेंशन योजनाओं में 600 रूपये प्राप्त कर रही हैं, उनको प्राप्त होने वाली राशि को 1000 रूपये कर दिया गया है।

इस प्रावधान से प्रदेश में 6 लाख 59 हजार 486 पेंशनधारी महिलाएँ लाभान्वित हुई हैं। राज्य सरकार ने इन सभी खातों में 400 रूपये का टॉपअप जमा किया है। अब इन सभी पेंशनधारी महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपये की पेंशन राशि मिलेगी।