रीवा में थाने के अंदर चली गोली, थाना प्रभारी को उपनिरीक्षक ने मारी गोली

मध्य प्रदेश के रीवा के सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को उपनिरीक्षक बीआर सिंह ने थाने के अंदर गोली मार दी जिसके कारण टीआई शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए उनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है |

मिली जानकारी के अनुसार टी आई हितेंद्र नाथ शर्मा, जो कि सिविल लाइन थाना रीवा में पदस्थ है, उनको आज सब इंस्पेक्टर (एसआई) बी आर सिंह ने गोली मार दी। टी आई हितेंद्र नाथ शर्मा की हालत गंभीर है और उनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार टी आई हितेंद्र नाथ शर्मा अपने कमरे में बैठे हुए थे तभी अचानक सब इंस्पेक्टर बी आर सिंह आए और उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से टी आई शर्मा के ऊपर फायरिंग कर दी।

मिनर्वा अस्पताल में जारी है टी आई शर्मा का इलाज

गोली लगने के तुरंत बाद आनंद फनान में टी आई शर्मा को मिनर्वा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया, अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गोली चलने की मुख्य वजहों का पता अभी तक नहीं चल सका है, बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले थाना प्रभारी ने एसआई को  लाइन अटैच मौखिक रूप से किया था. इसी बात से नाराज सब इंस्पेक्टर बी आर सिंह ने गोली चलाई है.