मऊगंज बाजार से स्कूटी की डिग्गी में रखे 4 लाख रुपए चोरी

रीवा जिले के मऊगंज बाजार से स्कूटी की डिग्गी में रखे 4 लाख रुपए चोरी हो गए। एक फरियादी ने बताया कि 7 अगस्त की शाम को साढ़े चार बजे वह बैंक से रकम निकालकर घर जा रहा था। रास्ते में एक परिचित से मिलकर उन्होंने स्कूटी खड़ी कर बातचीत की। तब एक अज्ञात चोर आया जिसने पीड़ित को व्यस्त देखकर चोरी की योजना बनाई। वह तुरंत स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोड़कर बैग में रखे 4 लाख रुपए निकाल लिए।

जब पीड़ित वापस आए तो उन्हें डिग्गी खुली और बैग गायब मिला। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर जांच शुरू की। हालांकि दूर के कारण चोरों को पकड़ने में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की है और जांच की प्रक्रिया शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बाल्मीक जायसवाल नामक व्यक्ति रामलाल जायसवाल के पुत्र हैं और वे अपने घर के निर्माणाधीन काम में रकम कम पड़ने के कारण बैंक से पैसे निकालकर घर ले जा रहे थे। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 4 लाख रुपए निकाले और उन्हें स्कूटी की डिग्गी में रखकर घर जाने के लिए निकले। दूर तक आने पर वे एक परिचित से मिले और बातचीत में वे रकम भूल गए। जब उन्होंने अपनी स्कूटी देखी तो उन्हें याद आया कि उनकी डिग्गी में रखे पैसे चोरी हो गए हैं।