बिजली विभाग (MPEB जबलपुर) अब उन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी कर रहा है जिनपे बिजली विभाग का बकाया राशि ज्यादा है। सबसे पहले उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटे जाएंगे जिनपे कुल बकाया राशि 50 हजार या उससे ज्यादा है, उसके बाद जिनका बकाया 25 से 50 हजार के बीच है और उसके बाद 10 से 25 हजार तक जिनका बकाया है।
मुख्यमंत्री का दौरा था इसलिए कनेक्शन नहीं कटे गए।
10 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा दौरा था, जहां उन्होंने लाडली बहना योजना के तहत बहनों को तीसरी किस्त ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री के दौरे के चलते अब तक बिजली बकायादों के कनेक्शन कटे नहीं गए, पर अब बिजली विभाग कार्यवाई के पूरे मूड में है।
बिल जमा करने का एक मौका और मिलेगा।
बिजली विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग बड़े बकायदारों को नोटिस भेजेगा और उन्हें बिल जमा करने का एक मौका और देगा। अगर उसके बाद भी बकायदार बिल जमा नहीं करता है, तो कनेक्शन कटने की कार्यवाई करेगा।
विद्युत मंडल का कुल 32 करोड़ बकाया है।
शहर के उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का कुल 32 करोड़ रुपए बकाया है। 22 करोड़ बकाया राशि मार्च 2023 से पहले की है और बाकी 10 करोड़ की बकाया राशि मार्च से जुलाई 2023 तक है।