Chandrayaan 3 : 23 अगस्त को मनाया जाएगा National Space Day

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ISRO वैज्ञानिकों से मिलने बैंगलोर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS सम्मेलन से लौटने के बाद आज सुबह बैंगलोर के HAL हवाई अड्डे पर पहुंचे, वहां उन्होंने एक रोड शो किया और उसके बाद वो ISRO वैज्ञानिकों से मिलने के लिए ISRO पहुंच गए , इस दौरान उन्होंने चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए सभी ISRO वैज्ञानिकों को बधाई दी और घोषणा की कि 23 अगस्त को अब राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Daye) के रूप में मनाया जाएगा।

शिव शक्ति Point

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी घोषणा की जिस जगह पर चंद्रयान 3 का लैंडर चांद पर लैंड हुआ , उसे ‘शिवशक्ति’ Point नाम से जाना जाएगा , चंद्रयान 2 ने जहां पर अपनी Imprint छोडी थी वही point अब ‘तिरंगा’ के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS सम्मेलन के बाद ग्रीस के एथेंस से सीधे बैंगलोर पहुंचे, उन्होंने बताया कि वे देश से बाहर थे पर उनका मन चंद्रयान 3 में ही लगा रहा |