मुकुंदपुर चिड़ियाघर में आएगा सफ़ेद बाघ

मुकुंदपुर चिड़ियाघर में अभी सफ़ेद बाघों की संख्या केवल दो है, जो कि जल्द ही तीन होने वाली है। मुकुंदपुर चिड़ियाघर की टीम की लगातार कोशिश के बाद, दिल्ली चिड़ियाघर से सफ़ेद नर बाघ को लाने के लिए सहमति बना ली है। दिल्ली चिड़ियाघर से सफ़ेद बाघ मुकुंदपुर चिड़ियाघर में आएगा और सफ़ेद बाघ के बदले में मुकुंदपुर चिड़ियाघर से बंगाल टाइगर दिल्ली चिड़ियाघर में भेजा जायेगा।

अभी मुकुंदपुर चिड़ियाघर में 6 बंगाल टाइगर और 2 सफ़ेद बाघ हैं, एक बाघ के अदला-बदली के बाद मुकुंदपुर चिड़ियाघर में 3 सफ़ेद बाघ और 5 बंगाल टाइगर रहेंगे। यह अपेक्षा की जा रही है कि सितम्बर महीने में सफ़ेद बाघ दिल्ली से मुकुंदपुर चिड़ियाघर में आ जायेगा

इस अदला-बदली की प्रमुख वजह यह है कि मुकुंदपुर चिड़ियाघर में बचे हुए सफ़ेद बाघ प्रजनन के योग्य नहीं हैं। इसके बाद यह अपेक्षा की जा रही है कि सफ़ेद बाघ की संख्या में बृद्धि होगी। मुकुंदपुर चिड़ियाघर की टीम ने पहले भी कई अन्य चिड़ियाघरों से सफ़ेद बाघ को लाने की कोशिश कर चुके हैं जिसमे सफलता नहीं मिली थी।