रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस और रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन होंगी रद्द

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों में रेलवे के विकास का कार्य शुरु होने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 22 ट्रेनों की सेवाओं की रद्दी की घोषणा की है। इन रद्दी करणों के पीछे का कारण बिलासपुर रेलवे डिवीजन के शाहडोल-रुपोंद खंड में बढ़वाबारा रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम है।

इस महत्वपूर्ण विद्युतीकरण परियोजना का उद्देश्य समग्र रेल संरचना को बेहतर बनाना है। बिलासपुर रेलवे डिवीजन के तहत आने वाले शाहडोल-रुपोंद खंड में, 2 सितंबर से 8 सितंबर को इस विद्युतीकरण काम का साक्षर होगा। इस परियोजना के पूरा होने पर ट्रेन की समय पर पहुंचने और गति में सुधार होगा। इस बार रीवा से चलने वाली दो ट्रेन रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस और रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस के 2 सितंबर से 8 सितंबर के बीच रद्द होने की संभावना है।

कुछ दिन पूर्व रीवा रेलवे स्टेशनो में कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया था। अब इस बार पुनः ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों को परेशानिया होंगी।