कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने त्योंथर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सोहागी सहकारी समिति का धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया और उपार्जित धान की तौलाई और परिवहन की प्रक्रिया पर नजर डाली। उन्होंने किसानों से केन्द्र में खरीदी और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उपार्जन के प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को उपार्जित धान की जानकारी को कम्प्यूटर में एंट्री करने के लिए निर्देश दिए ताकि किसानों को केन्द्र में रुकने की आवश्यकता न रहे, और इसके बजाय विक्रेता द्वारा सीधे परिवहन हो सके। इसके बाद नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को तत्काल धान की परिवहन की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने त्योंथर तहसील के उपार्जन केन्द्रों में धान उपार्जन, परिवहन और भुगतान की स्थिति की समीक्षा की और सभी केन्द्रों का तत्काल भ्रमण कर विभिन्न प्रक्रियाओं का आकलन किया।
कलेक्टर ने 43 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बन रहे सीएम राईज स्कूल भवन का निरीक्षण किया और मार्च 2025 से पहले इसे पूरी गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करने के निर्देश दिए। इस योजना का उद्दीपन करते हुए, उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास में योजना के महत्व को बताया और उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए अनुभवी और प्रशिक्षित शिक्षकों का समर्थन दिया।
उन्होंने जी प्लस श्री माडल में बन रहे सीएम राईज भवन के ड्राइंग डिजाइन की समीक्षा की और निर्माण एजेंसी को कार्य को आगे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। रीवा और मऊगंज जिलों में 12 सीएम राईज स्कूल की स्वीकृति प्राप्त है, जिनमें से 10 का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय त्योंथर का भी भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिकरवार, कार्यपालन यंत्री पीआईयू केके तिवारी और जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।