रीवा: रीवा रेलवे स्टेशन में अभी तक एटीएम मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है,यहां तक कि रेल प्रबंधन द्वारा की गई कोशिशें अब भी हाशिये पर ही हैं।
गत जनवरी 2020 को पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में महाप्रबंधक द्वारा आयोजित की गई बैठक में भी रीवा के समिति सदस्यों ने एटीएम मशीन न लगने की समस्या को उजागर किया था। तब महाप्रबंधक ने शीघ्र उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया था।
फिर भी, मामले में चार वर्ष बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे प्रतिदिन स्टेशन पहुंचने वाले 5 हजार से अधिक यात्रियों को अब भी नगद राशि प्राप्त करने में परेशानी हो रही है।
रीवा रेलवे स्टेशन में बैंक एटीएम मशीन की सुविधा न होने से यात्रियों को आवश्यकता करने पर डेढ़ किलोमीटर दूर शहरी क्षेत्र में स्थापित एटीएम मशीन का रूख करना पड़ रहा है।
चार वर्ष पहले सतना रेल मंडल ने रीवा स्टेशन परिसर में एटीएम मशीन लगाने पुनः निविदा जारी की थी, जो चर्चा ही बनकर ही रह गई। इसके बावजूद अभी तक महाराष्ट्र बैंक का एटीएम रीवा स्टेशन में नहीं लग सका है।
स्थानीय रेलअधिकारी इस मसले को लेकर अभी तक कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं।