रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत तिलखन गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी है। बैकुंठपुर पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह मृतका के परिजन थाने आए थे। उन्होंने सुसाइड की बात बताई है। ऐसे में बैकुंठपुर थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा।
वहां पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश को फंदे से नीचे उतारा गया। इसके बाद पोस्ट मार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवाया है। दोपहर के समय मर्ग कायम कर पीएम की कार्रवाई कराई गई। अंत में लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पल्लवी सिंह पति श्रवण कुमार सिंह 34 वर्ष निवासी तिलखन गांव (पटैशन टोला) ने आत्महत्या कर ली है। वह कच्चे घर की ओसारी में साड़ी का फंदा तैयार की। जैसे ही परिजन गहरी नींद में सो गए। वैसे ही मौके का फायदा उठाकर झूल गई है।