जैविक खेती से किसानों की आय बढ़ाने के लिए शाजापुर के कलेक्टर ने ठेले लगाकर सब्जियों की बिक्री की, राज्य सरकारें भी ऑर्गेनिक फार्मिंग पर सब्सिडी प्रदान कर रही हैं
शाजापुर के डीएम किशोर कुमार कन्याल रविवार, यानी 14 मई को टंकी चौराहे पर स्थित साप्ताहिक जैविक हाट बाजार में पहुंचे। उन्होंने वहां किसानों को जैविक खेती के फायदे बताए। पहले शाजापुर के जैविक हाट बाजार में दो दर्जन दुकानें थीं, हालांकि, पिछले कुछ समय में इसका आंकड़ा घटकर 1 रह गया। ऐसे में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर ने वहां सब्जियां बेची।