लापरवाह पटवारी की बड़ी कार्रवाई, रीवा अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निलंबित की गई

रीवा: जवा तहसील के कोनी हल्का के पटवारी रामजी शर्मा को राजस्व पीके पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई का कारण है कि पटवारी रामजी शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आधार अपडेशन, मुख्यमंत्री भू-स्वामित्व योजना, ग्राउण्ड ट्रथिंग ई-केवाईसी का कार्य शत-प्रतिशत निराकरण नहीं किया था और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को बंद नहीं कराया था। उसके अलावा, उसने बार-बार दिए गए निर्देशों का भी पालन नहीं किया था। इसलिए, राजस्व पीके पाण्डेय ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के अनुसार, निलंबन अवधि में पटवारी शर्मा को जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा। निलंबनकाल में पटवारी शर्मा का मुख्यालय तहसील कार्यालय जवा नियत किया गया है। राजस्व पीके पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी, ने बताया है कि पटवारी रामजी शर्मा द्वारा स्वेच्छाचारिता, लापरवाही, कर्तव्य के प्रति शिथिलता, अनुशासनहीनता और कृषकों का कार्य समय पर न करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई है। इसलिए, पटवारी रामजी शर्मा को निलंबित किया गया है।