रीवा: निपानिया में घर के अंदर से देसी शराब बेच रहा शख्स गिरफ्तार, 340 पाव शराब जब्त

Massive Seizure: 340 Pavs of Illicit Country Liquor Confiscated in Rewa

रीवा शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने निपनिया क्षेत्र में एक घर से दबिश देकर 40 हजार रुपए की 340 पाव अवैध देशी शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार, यहां के एक चालाक तस्कर ने घर के अंदर नशीले पदार्थों को रखकर उन्हें बेच रहा था। इसी दौरान पुलिस को एक मुखबिर की सूचना मिली।

इस पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एपी सिंह परिहार की टीम ने दबिश देकर तस्कर को गिरफ्तार किया है। वर्तमान में सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 423/2023 आईपीसी की धारा 34-बी आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके न्यायालय में पेश किया है।

थाना प्रभारी एपी सिंह ने बताया कि इस घटनास्थल पर रहने वाले रामनिवास साकेत के पुत्र छोटेलाल साकेत (40 वर्षीय) को गिरफ्तार किया गया है। उनके निवास स्थान, निपनिया क्षेत्र में स्थित हरिजन बस्ती के एक मकान के अंदर 4 पेटी शराब छिपाई गई थी। दबिश के दौरान, 340 पाव यानी की 40,000 रुपए की मूल्यवान अवैध देशी शराब जब्त की गई है।