मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने 13 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में एक बड़े आयुष्मान स्वास्थ्य मेले को आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।
जिसमे विभिन्न प्रकार के रोगों की जाँचकर उनका इलाज किया जायेगा। मेले में वयस्कों (महिलाओं और पुरुषों) का ब्लड प्रेसर, डाइबिटीज़, थाइराइड, खून, पेशाब, एक्स-रे तथा बच्चों की भी जांच की जाएगी, बच्चों और गभवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा।
गंभीर रोगियों का संजय गाँधी अस्पताल में इलाज इलाज किया जायेगा। सोनोग्राफी की जांच रोगियों को रीवा लाया जायेगा। मोतियाबिंद वाले को इलाज संजय गाँधी अस्पताल रीवा में किया जायेगा।
इस मेले में आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा, आयुष्मान कार्ड से जान-सामान्य किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में एक साल में 5 लाख तक का इलाज करा सकते हैं।
मेले में नागरिकों का आभा आईडी भी बनाया जायेगा। ग्रामीण अपनी-अपनी समग्र आईडी और आधार कार्ड लेकर मेले में जायें।