बाबा महाकाल की सुबह 4 बजे होने वाली विशेष भस्म आरती के लिए अब भक्तों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा

बाबा महाकाल के दर्शन मात्र पाने की इच्छा रखने वाले उनके भक्त दूर-दूर से माथा टेकने आते हैं. देशभर की कई जानी-मानी हस्तियां यहां दर्शन करने के लिए आती रहती हैं.

दरअसल, बाबा महाकाल की सुबह 4 बजे होने वाली विशेष भस्म आरती के लिए अब भक्तों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. हालांकि, फिलहाल यह सुविधा सिर्फ उज्जैन शहरवासियों के लिए शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. इसे लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं. बता दें कि यह सुविधा केवल सप्ताह में एक दिन दी जाएगी. यह सुविधा किस दिन शहरवासियों को प्रदान की जाएगी, इसे लेकर मंथन किया जा रहा है.

निःशुल्क एंट्री मिलेगी शहरवासियों को
महाकाल ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती के साथ पूजा अर्चना की जाती है, जिसमें शामिल होने का सुनहरा अवसर अब शहरवासियों को भी मिल सकेगा. शहरवासियों को निःशुल्क एंट्री के माध्यम से सप्ताह में एक दिन भस्म आरती में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, महापौर मुकेश टटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया ने कलेक्टर को पत्र लिखकर सप्ताह में एक दिन शहरवासियों को निःशुल्क एंट्री देने के लिए कहा है. जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. बाकी के दिन उज्‍जैनवासी अन्‍य श्रद्धालुओं की तरह निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भस्‍म आरती में शामिल होने का लाभ प्राप्‍त करते रहेंगे.

लंबे समय से निःशुल्क एंट्री की मांग उठती आ रही है
बाबा महाकाल के दर्शन को महाकालेश्वर मंदिर में शहरवासियों द्वारा लंबे समय से निःशुल्क एंट्री की मांग उठती आ रही है. इसे लेकर उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने बीते दिनों बैठक में प्रस्ताव भी रख चुके है, जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उज्जैन नगरवासियों को निःशुल्क दर्शन कराने की सुविधा देने की बात भी कही है.