नईगढ़ी: दो मोटर साइकिलो की टक्कर 5 लोग हुए घायल 2 की हालत गंभीर

यह एक्सीडेंट कटरा-मऊगंज मार्ग में महेबा गांव के पास हुआ है यह स्थान नईगढ़ी थाना के अंतर्गत आता है, एक बाइक में 2 व्यक्ति थे और दूसरी बाइक में 3 व्यक्ति थे, एक्सीडेंट में पांचो लोग हुए हैं। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा नईगढ़ी स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट (भर्ती) कराया गया था। जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही थी। इसके बाद दोनों गंभीर लोगों को रीवा संजय गाँधी हॉस्पिटल में आगे के लिए अच्छे से इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति जिनकी हालत गंभीर थी जिनके नाम राम बिहारी कोल (पिता मेवा लाल कोल) उम्र 41 वर्ष और आकाश कुमार कोल (पिता राम बिहारी कोल) उम्र 16 वर्ष है, ये दोनों लोग पिता और पुत्र हैं, ये ग्राम बरौली, थाना जवा, तहसील त्योंथर, जिला रीवा के निवासी हैं जो किसी कारण से हनुमना जा रहे थे, रास्ते में जाते वक्त इनके साथ ये एक्सीडेंट हो गया।