रीवा: चरवाहे को बंधक बनाकर चोरों ने 60 बकरियां चुराईं, पुलिस द्वारा जंगल में दो दिन से खोज जारी

रीवा जिले में चरवाहे को बंधक बनाकर 60 बकरियां अज्ञात चोर ले गए। पुलिस के मुताबिक अतरैला थाना अंतर्गत बौलिया घाटी के पास शनिवार की शाम चरवाहा जंगल से बकरियां चराकर गांव लौट रहा था। तभी सूनसान रास्ते में चार की संख्या में बदमाश आए। जिन्होंने चरवाहे को बंधक बना लिया। इसके बाद 60 बकरियों के को जंगल के रास्ते उत्तर प्रदेश के मानिकपुर की ओर लेकर चले गए है।

काफी देर बाद चरवाहा रस्सी को छुड़ाकर गांव पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची अतरैला पुलिस ने गांव वालों से बयान लिए। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से एक टीम बौलिया घाटी गई। वहां संभावित रास्तों में सर्चिंग की गई। पर दो दिन बाद भी अज्ञात बदमाशों का कहीं पता नहीं चला है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव से तीन किलोमीटर जंगल

अतरैला थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि 26 मई को अवधेश यादव पुत्र रामसिया 25 वर्ष निवासी चांद गांव बकरियों को लेकर बौलिया घाटी गया। वह रोजाना की तरह गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल की ओर घुस गया। बकरियां पत्ती खाने लगी। जबकि चरवाहा आराम कर रहा था। तभी 4 की संख्या में यूपी की ओर से बदमाश आए। जिन्होंने मारपीट कर युवक को रस्सी से बांध दिया।

लाखों की बकरियां गई, रोजी रोटी का संकट
बता दें कि तराई क्षेत्रों में यादव समाज के लोगों के जीवन यापन का जरिया बकरियां होती है। ऐसे में अवधेश यादव भी उन्हीं बकियों से परिवार का भरण पोषण करता। वह दूध बिक्रय कर घर का खर्चा चलाता तो बकरियां बेचकर बड़े कार्य करता था। दावा है कि 60 बकरियां दो लाख रुपए से ज्यादा की है। अचानक बकरियों के चोरी से रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।