मुख्यमंत्री मोहन यादव का रीवा में आज होगा रोड शो- मिलेंगी नई सौगातें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास के दौरान रीवा में कई महत्वपूर्ण कार्यों का शुभारंभ करेंगे। वो हेलीकॉप्टर के माध्यम से रीवा सैनिक स्कूल के हेलीपैड पर लगभग 12:35 बजे उतरकर स्वामी विवेकानंद पार्क पहुंचेंगे।

इसके बाद कॉलेज चौराहा के पास स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क जायेंगे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वह जन आभार यात्रा में शामिल होंगे. जन आभार यात्रा कॉलेज चौराहे से प्रारंभ होगी शिल्पी प्लाजा बाजार से होते हुए NCC मैदान में जाने की योजना है।

मुख्यमंत्री जन आभार यात्रा में शामिल होने के बाद एनसीसी मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। आमसभा में मुख्यमंत्री 337 करोड़ 90 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 326 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत के 40 शिलान्यास करेंगे। इसमें 40 सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री 11 करोड़ 36 लाख 40 हजार रुपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें दो स्कूल भवन, केन्द्रीय जेल रीवा की आठ बैरकें तथा नगर निगम रीवा में सड़कों के सुधार एवं नाला निर्माण के 6 कार्य शामिल हैं।

आमसभा के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव विभिन्न जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे तथा सर्किट हाउस राजनिवास के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव दोपहर लगभग 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होकर कानून व्यवस्था तथा विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री शाम लगभग 5 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से प्रस्थान कर सैनिक स्कूल हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद शाम लगभग 5.10 बजे हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर शाम लगभग 6 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे।