5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी CSK: रोमांचक फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर 5वीं बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है और मुंबई इंडियंस की बराबरी पर पहुँच गई है. सोमवार-मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया.

आईपीएल 2023 का फाइनल बेहद रोमांचक रहा. चेन्नई को जीत के लिए आखिरी दो गेंद में 10 रन की जरुरत थी, रवींद्र जडेजा ने पांचवी गेंद में छक्का और आखिरी गेंद में चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार खिताब जिताया. इसी के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने के मामले में रोहित की बराबरी कर ली.

15 ओवर में बनाए 171
रन टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए. साई सुदर्शन ने 96 और ऋद्धिमान साहा ने 54 रन बनाए. दूसरी पारी में बारिश होने लगी. चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला. टीम 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

नूर अहमद ने झटके 2
विकेट गुजरात से नूर अहमद ने 2 विकेट लिए. उन्होंने पहले ही ओवर से चेन्नई के बैटर्स पर दबाव बनाया. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे को पवेलियन भेजा. उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में महज 17 ही रन दिए. बारिश के कारण 2 घंटे तक खेल रुका 9:20 बजे पहली पारी खत्म होने के बाद दूसरी पारी आधे घंटे की देरी से शुरू हुई. बीच में 10 मिनट तक आर्टिस्ट विवियन डिवाइन ने परफॉर्म किया. इस कारण दूसरी पारी 20 मिनट की देरी से 9:55 बजे शुरू हुई. लेकिन 3 गेंद बाद ही बारिश आ गई. बारिश 15 मिनट ही हुई, लेकिन ग्राउंड गीला होने के कारण रात 12:10 बजे दूसरी पारी शुरू हुई. 5 ओवर कम हुए और CSK को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला.