मध्यप्रदेश में EVM मशीनों में गड़बड़ी/फेरबदल: कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद, लोग अब मतगणना के परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसका कारण 3 दिसंबर को राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के भाग्य का निर्धारण होने वाला है, जिन्होंने विकास और समृद्धि के वादे किए थे। हालांकि, इससे पहले ही एक बार फिर EVM मशीन के संबंध में सवाल उठने लगे हैं। प्रदेश की सर्दी विधानसभा सीट, सेमरिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पांच EVM मशीनों में बदलाव किए गए हैं। अभय मिश्रा ने बताया कि उनकी शिकायत पर रिटर्निंग ऑफिसर ने सही से जवाब नहीं दिया है।

गुरुवार की देर शाम, कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे सेमरिया विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार अभय मिश्रा ने कहा कि उनके पास कुछ ऐसे दस्तावेज़ हैं, जिसके आधार पर उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। अभय मिश्रा ने बताया कि वोटिंग के बाद पांच EVM मशीनें बदल दी गईं थीं।

पांच पोलिंग बूथ की EVM मशीनों के सीरियल नंबर अलग
कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने बताया कि पांच पोलिंग बूथ, जिनमें बूथ क्रमांक 63 प्राथमिक पाठशाला मौहरा, बूथ क्रमांक 75 पंचायत भवन लेन बधरी, बूथ क्रमांक 102 प्राथमिक पाठशाला बरों, बूथ क्रमांक 144 प्राथमिक पाठशाला बरहा 344 और बूथ क्रमांक 231 पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमवा कक्ष क्रमांक 1 में लगी ईवीएम मशीनों के सीरियल नंबर और प्रपत्र 17 में हस्ताक्षरित मशीनों के सीरियल नंबर में मेल नहीं खा रहे हैं।

सात अन्य सीटों की जांच से बड़ी गड़बड़ी का खतरा
अभय मिश्रा ने कहा कि इस घटना की खुलासा तब हुआ जब प्रदेशभर के कांग्रेस उम्मीदवार मतगणना की प्रक्रिया को समझकर भोपाल लौट रहे थे। इसके अलावा, अभय मिश्रा ने कहा कि यह उनकी विधानसभा सीट, सेमरिया में हुई गड़बड़ी है। ऐसा होने पर, अगर रीवा की सात अन्य विधानसभा की जांच की जाए तो बड़ी गड़बड़ी निकलने की संभावना है।