बुधवार की शाम साढ़े चार बजे रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित समदड़िया गोल्ड बिल्डिंग में अचानक आग लग गई, धुआं उठता देख लोगों ने दमकल वाहन(Fire Brigade) को सूचना दी, फायर ब्रिगेड की टीम ने दो दमकल वाहनों की मदद से आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पाया | राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ ।
शाम साढ़े चार बजे धुआं उठता देख आस-पास के लोगों में आफरा-तफरी मच गई। सुनने में आया है कि ज्वेलर की दुकान में कारीगर सोने चांदी के आभूषण बना रहे थे, जिसमें गैस सिलेंडर का उपयोग होता है, और संभावना है कि लीकेज के कारण आग लग गई।
समदड़िया गोल्ड बिल्डिंग में फायर सिस्टम लगा हुआ है , आग लगते ही बिल्डिंग के स्टाफ ने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने प्रारंभ किया, जिससे समय पर आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।