रीवा से चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन हरी झंडी मिल चुकी है। इस ट्रेन का रविवार को भोपाल से जबलपुर जाने वाला मार्ग होकर रीवा स्टेशन पर रात 11.30 बजे होगा। रेल प्रशासन ने भोपाल से जबलपुर तक चलने वाली रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन को रीवा तक बढ़ा दिया है। इस ट्रेन की संचालन की समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है। ट्रेन 15 अक्टूबर को भोपाल से चलेगी और जबलपुर, कटनी, मैहर के रास्ते रीवा स्टेशन पर पहुंचेगी। फिर 16 अक्टूबर की सुबह साढ़े 5 बजे रीवा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन की गाड़ी संख्या 20173-74 है और इसका नियमित संचालन रीवा से भोपाल के बीच होगा। इसमें सम्मिलित आठ कोच वातानुकूलित होंगे, जिनमें 467 सीटें यात्रीयों के लिए उपलब्ध हैं। इसमें से 406 सीटें चेयरकार कोच में हैं और 41 सीटें एक्जीक्यूटिव क्लास की हैं। यह ट्रेन रीवा से भोपाल के बीच की दूरी को 8 घंटे में तय करेगी, जबकि इसकी दूसरी मुख्य ट्रेन रेवांचल सुपरफास्ट यात्रियों को लगभग 9 घंटे में भोपाल पहुंचाती है। यह नई ट्रेन यात्रियों को समय की बचत का सुनहरा अवसर प्रदान कर सकती है, जिसके बदले उन्हें अधिक किराया देना पड़ेगा।