31 दिसंबर को कामता मेडिकल रीवा में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच और इलाज

दिनांक 31 दिसंबर 2023 को नए बस स्टैंड के पास समदडिया काम्प्लेक्स रीवा में कामता मल्टी-स्पेशलिटी क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेन्टर (कामता मेडिकल) में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमे मेडिकल एक्सपर्ट डॉक्टर सबेन्द्र सिंह सिकरवार (MBBS MD – जनरल फिजिशियन) के द्वारा ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थाइराइड, साँस, दमा, बुखार आदि सहित कई रोगों की निःशुल्क परामर्श देकर इलाज किया जायेगा।

इस शिविर में आये हुए लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन आदि से सम्बंधित जांच फ्री में की जाएगी।

शिविर में मोटापा कोलेस्ट्रॉल, लकवा, पेट का फूलना, गैस, कब्ज, अल्सर, हाँथ पैर में झुनझुनाहट, चक्कर आना, कमर दर्द, बात रोग, बार-बार पेशाब लगना, पेशाब में जलन, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, सिरदर्द, कमर दर्द, कमजोरी लगना, खून की कमी, जोड़ो में दर्द आदि का भी परामर्श देकर इलाज किया जायेगा।

इसमें से कुछ जांचें निःशुल्क हो सकती हैं और कुछ जांचों में पैसे भी लग सकते हैं।