मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत, रीवा जिले में चार लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन पत्र ऑनलाइन दाखिल किए हैं। इन आवेदन पत्रों पर 15 मई तक आपत्तियाँ दर्ज की गई हैं और उन्हें 31 मई तक निराकरण कर दिया गया है। पात्र महिलाओं की सूची निकायवार जारी की गई है। इसी तारीख से, घर-घर जाकर समारोह के साथ, पात्र महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस संबंध में बताया है कि जिले भर में स्वीकृति पत्रकों की प्रिंटिंग करके, विशेष रूप से तैयार किए गए फोल्डर में रखकर, एक जून से समारोहपूर्वक उन्हें पात्र महिलाओं को वितरित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
रीवा नगर निगम क्षेत्र में, सांसद श्री जनार्दन मिश्र और पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में, वार्ड क्रमांक 15 में सुबह 10 बजे से समारोह के साथ स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे, वार्ड क्रमांक 4 में स्वीकृति पत्रों का वितरण होगा। इसी तरह, जिले भर में स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा।
गुढ़ विधायक श्री नागेंद्र सिंह नगर पंचायत गुढ़ के वार्ड क्रमांक 5 में शाम 4 बजे, लाड़ली बहना स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे। इस दौरान, नगर पंचायत अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।
विधायक श्री प्रदीप पटेल मौगंज नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 में प्रात: 9 बजे और नगर पंचायत हनुमाना में प्रात: 10:20 बजे, प्रमाण पत्रों का वितरण करेंगे।
त्योंथर विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी त्योंथर में दोपहर एक बजे, लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।