जबलपुर में महिला की गोली मारकर हत्या, किरायेदार ने अपने पुराने विवादों का बदला लेने के लिए इस वारदात को किया था।

जबलपुर जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शारदा चौक के कोष्टा मोहल्ला निवासी एक 45 वर्षीय महिला की उसके पुराने किराएदार ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता है। पुराने विवाद के चलते सोमवार की रात साढ़े 8 बजे के करीब आरोपी महिला के घर पहुंचा और अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गढ़ा टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि शारदा चौक कोष्टा मोहल्ला में सरस्वती बाई चौबे को पुराना बाड़ा है। उसमें कई किराएदार रहते हैं। इसी बाड़े में पूर्व में तेजगढ़ जिला दमोह का रामकृष्ण लोधी किराए पर रहता था। मकान मालिक से विवाद के चलते वह कुछ समय किसी दूसरी जगह पर रहने लगा था। सोमवार रात साढ़े 8 बजे के करीब वह बाइक लेकर महिला से मिलने उसके बाड़े में घुसा। उसकी आवाज सुनकर महिला ने दरवाजा खोला और वहीं पर दोनों के बीच कहा सुनी होने के लगी।

पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक अपने 25 वर्षीय बेटे के साथ रहती थी। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि वारदात के वक्त महिला का बेटा कहां था। वहीं बाड़े में रहने वाले किराएदारों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आई है कि आरोपी का महिला से किसी बात को लेकर होली पर भी विवाद हुआ था।

सीएसपी अखिलेश गौर के मुताबिक गढ़ा क्षेत्र में महिला की गोली मारकर हत्या कर, मौके से फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आसपास के थानों में सूचना दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

राज्य में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं दुखद हैं।
मध्य प्रदेश में हाल ही में ऐसी एक घटना सामने आई है जहाँ एक कलयुगी पिता ने अपने सात साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसे ढूँढ़ने में जुटी हुई है। बीती रात आरोपी के पास उसकी दूसरी पत्नी का फोन आया था, जिसमें महिला ने बेटे या पत्नी किसी एक को चुनने की शर्त रखी थी। इस घटना से हमें बहुत दुख हुआ है और हमें इस तरह के घटनाओं से बचने के लिए सक्रिय होना चाहिए।