राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : रीवा का रहा महत्वपूर्ण योगदान ,विस्तार से जानें !

अयोध्या में हाल ही में कई वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पुरे धूम धाम से संपन्न हुई , पुरे देश में जश्न का माहौल था और देश के कोने कोने से लोगो ने अपनी अपनी श्रद्धा के हिसाब से मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा में योगदान दिया |

इस प्राण प्रतिष्ठा में रीवा की धरती का भी योगदान रहा , अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में लगे कोविदार पौधे रीवा से ले जाये गए , रीवा निवासी ललित मिश्रा ने रीवा से ३ कोविदार के पौधे ले जाके अयोध्या में रोपित किये थे , ललित ने बताया कि राममंदिर परिसर के भीतरी हिस्से में सुग्रीव टीले से लेकर दशरथ महल तक दस कोविदार ध्वज लगाये गये तथा परिसर के बाहर हनुमान गढ़ी, तुलसी उद्यान एवं लता मंगेशकर चौराहे पर भी प्राचीन कोविदार ध्वज लगाये गये |

विवेकानंद पार्क में मौजूद है कोविदार का पौधा

कोविदार के पौधे जो की यश और कीर्ति के प्रतीक हैं रीवा शहर के अंदर मौजूद हैं ये पौधे अमहिया कॉलोनी स्थित विवेकानंद पार्क में देखे जा सकते हैं | इसी पार्क से ललित मिश्रा जी ने तीन पौधे ले जाके प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में रोपित किये थे