ललितपुर सिंगरौली रेलवे परियोजना: किसानों की भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हड़ताल जारी, बुजुर्ग किसान की हालत ख़राब

ललितपुर सिंगरौली रेलवे परियोजना: ललितपुर सिंगरौली रेलवे परियोजना के कार्य की तेजी से प्रगति हो रही है, लेकिन इस प्रक्रिया में शामिल हुए किसानों के आंदोलन में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी शिकायतों को सही तरीके से अब तक सम्बोधित नहीं किया गया है।

कुछ किसानों को अभी तक जमीन का मुआवजा भी नहीं मिला है, जबकि कुछ लोगों को नौकरी मिल गई है, लेकिन उन्हें भी रेलवे विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों का दोहरा मापदंड झेलना पड़ रहा है।

रीवा जिले के गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन में सीधी रीवा सतना पन्ना खजुराहो और सिंगरौली के लोग 200 से अधिक संख्या में नौकरी की मांग को लेकर महिलाएं और पुरुष 21 दिसंबर 2023 से लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनके पास अब तक किसी प्रशासनिक प्रतिनिधि का कोई सम्बोधन नहीं हुआ है।

इस आंदोलन में रणजीत सिंह बघेल, आशा सिंह बघेल, सतीश सिंह बघेल, निवासी ग्राम बड़खड़ा थाना चुरहट जिला सीधी, और ललन्नू पांडेय रामायण शर्मा आदि भूख हड़ताल में शामिल हैं। जो इसमें संबंधित हैं।

सुदामा प्रसाद शुक्ला, जो भूख हड़ताल में लगे हुए हैं, उनकी तबीयत काफी खराब हो गई है, और उन्होंने हॉस्पिटल जाने से मना कर दिया है, कहते हैं कि जब तक हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल जाती है, हम अपनी मांगों को पूरा नहीं करेंगे, हम यहां से नहीं हटेंगे। जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक अनशन जारी रहेगा।

आंदोलनकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी समस्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हमारा भूख हड़ताल जारी रहेगा, चाहे हमारे प्राण ही क्यों ना चले जाएं।