मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर जिले के ग्राम जहाज पुरा पहुंचे। यहां विकास कार्यों की सौगात देते हुए कई निर्माण और विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। सीएम शिवराज ने संबोधन के दौरान सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहा, ‘मैंने सरकार नहीं परिवार चलाया है, जब से मुख्यमंत्री बना हूं, 4 घंटे भी नहीं सो सका हूं’।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहाज पुरा में 10 करोड़ रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी। संबोधन में कहा, ‘जहाज पुरा बहुत दिनों से आना नहीं हुआ, तुमने पुकारा और मैं चला आया। मैं मुख्यमंत्री नहीं परिवार का सदस्य हूं, बताओ मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भैया लगता हूं। मैंने सरकार मुख्यमंत्री बनकर नहीं परिवार का सदस्य बनकर चलाई है।
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार ने हमारी सभी योजनाएं बंद कर दी थी। फिर जब मुख्यमंत्री बना तो सभी योजनाएं दोबारा शुरू की।
सीएम ने दिग्विजय सिंह के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, उनको अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं, जब जनता ने ऐसा रिजेक्ट किया कि दोबारा हिम्मत ही नहीं जुटा पाए थे। हम सेवक हैं, जनता की सेवा करते हैं, पार्टी जो दायित्व सौंपती है, उसको पूरा करते हैं। बुधनी विधानसभा में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर कहा कि बुधनी में तो प्यार ही प्यार है. वहां आक्रोश कहां है।