मैहर मध्य प्रदेश का 55वां जिला बनेगा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मध्यप्रदेश में बनेगा एक और नया_जिला, CM चौहान ने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की, 55वां जिला बनेगा मैहर, CM शिवराज ने जिला बनाने की कार्रवाई जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए |

सीएम चौहान का आधिकारिक Tweet:

मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर को जिला बनायेंगे और इसकी प्रक्रिया हम आज से ही प्रारंभ कर रहे हैं। मैहर के विकास में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मैया के आशीर्वाद से विकास और जनकल्याण के सभी संकल्प पूर्ण होंगे। जय माँ शारदा!