भोपाल डिवीजन में हफ्ते भर के बड़े ब्लॉक के कारण, इंदौर से चलने वाली दस ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। रेलवे ने 28 दिसम्बर से संत हिरदाराम (बैरागढ़) स्थान पर ब्लॉक किया है। इस कारण, इंदौर से चलने वाली पांच ट्रेनें रद्द रहेंगीं। रतलाम डिवीजन से गुजरने वाली 34 ट्रेनें रद्द रहेंगीं, जबकि दो ट्रेनें एक बदले हुए मार्ग पर चलेंगीं।
पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल डिवीजन के रामगंजमंडी-भोपाल के बीच विस्तार के काम के लिए संत हिरदाराम नगर स्थान पर ग्रोड गेज रेलवे काम होने वाला है। इस कारण, रतलाम डिवीजन से बहुत सी ट्रेनें इंदौर से गुजरती हैं और रद्द की जा रहीं हैं। बारलाई-लक्ष्मीबाई नगर के बीच इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे सेक्शन में डबलिंग ब्लॉक किया गया है। इस कारण, कई ट्रेनें पहले ही रद्द की जा चुकी हैं, और कई बदले हुए मार्गों पर चल रहीं हैं।
इस परिस्थिति में, यात्री कठिनाइयों का सामना करेंगे। रतलाम डिवीजन से गुजरने वाली इन ट्रेनों को 28 दिसम्बर से 6 जनवरी तक रद्द रखा जाएगा:
- भोपाल-दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस,
- जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस,
- हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस,
- हैदराबाद-हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस,
- वाराणसी-गांधीनगर-वाराणसी एक्सप्रेस,
- नागपुर-जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस,
- जबलपुर-जबलपुर टर्मिनस एक्सप्रेस,
- बीकानेर-साई नगर शिर्डी-बीकानेर एक्सप्रेस,
- हिसार-तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस,
- फिरोजपुर कैंटमेंट-मंदापम-फिरोजपुर कैंटमेंट एक्सप्रेस।
जबकि जयपुर-कुर्णूल सिटी-जयपुर एक्सप्रेस भोपाल-बीना-सोगरिया-सवाई माधोपुर से चलेगीं।
इन इंदौर ट्रेनों को रद्द रखा जाएगा:
- 28 दिसम्बर से 5 जनवरी तक, 19343 इंदौर-सिओनी पंचवेली एक्सप्रेस।
- 29 दिसम्बर से 6 जनवरी तक, 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस।
- 28 दिसम्बर से 5 जनवरी तक, 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस।
- 29 दिसम्बर से 6 जनवरी तक, 19324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
- 28 दिसम्बर को 14116 प्रयागराज जंक्शन-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस।
- 29 दिसम्बर को 14115 डॉ. अम्बेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस।
- 28 और 31 दिसम्बर और 2 और 4 जनवरी को 20413 वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस।
- 29 दिसम्बर, 1, 3 और 5 जनवरी को 20414 इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस।
- 28 और 31 दिसम्बर और 2 और 4 जनवरी को 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस।
- 29 दिसम्बर से 1 से 5 जनवरी तक, 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस।