जिला बनने के बाद भी मऊगंज के मतदाता रीवा जिले में वोट करेंगे…

मऊगंज रीवा से अलग होकर मध्य प्रदेश का 53वा जिला बन गया है, जिसके आधिकारिक आदेश मध्य प्रदेश शासन ने पारित किए हैं। हालांकि, मऊगंज जिले की 34 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिन्हें आने वाले चुनाव में रीवा जिले में ही वोट करना होगा।

सुत्रों के अनुसार, नईगढ़ी तहसील की 34 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनके मतदान केंद्र पहले से मनगवां विधान सभा क्षेत्र में हैं, विधानसभा स्तर पर अभी बंटवारे की प्रक्रिया नहीं हुई है, इसलिए इन ग्राम पंचायतों के मतदाताओं को रीवा जिले की मनगवां विधान सभा में वोट करना होगा।

नए बने जिले मऊगंज की सीमा मनगवां से सटी हुई है, मऊगंज की सीमा त्योंधर से भी सटी हुई है पर मऊगंज जिले की कोई भी ग्राम पंचायत त्योंधर में नहीं आती है।विधान सभा चुनाव अक्टूबर नवंबर में होने हैं और तब तक मऊगंज जिले की पूरी प्रक्रिया पूरी होने में संशय है, अतः इन ग्राम पंचायतों के लोगों को रीवा जिले में वोट करना पड़ेगा।

ये पंचायतें आती हैं मनगवां विधान सभा में

नईगढ़ी की जो पंचायतें मनगवां विधानसभा में हैं। उसमें ग्राम पंचायत रामपुर, अकौरी, दूबी, पिपरा, देवरिहनगांव, बर्रोहा, देवरी सेंगरान, बहेरा नानकार, हर्दी तिवरियान, बेला कमोद, बंधवा कोठार, बंधवा भाईबाट, सेंगरवार, कशियारगांव, भीर, मउहरिया, कोट कुशहा, हकरिया, जोधपुर, सोनवर्षा, पहिलपार, भदावल, छत्रगढ़, मुडिला पंचायत, पैइकनगांव, कोठार बदउआ, खर्रा, बेलहा नानकार, हडिया, लेडुआ, मनकहरी, मढना, उमरिया और वेउहरान शामिल हैं।