अभिनेत्री जहां पिछले काफी दिनों से अपने प्रोफेशनल फ्रंट के चलते चर्चा में बनी हुई थीं, वहीं इसके साथ ही वह लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खुलासे कर रही हैं। बॉलीवुड में गैंग कलचर को लेकर बड़े बयान देने के बाद अब एक बार फिर ‘देसी गर्ल’ ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सबका दिमाग खराब कर दिया है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि एक निर्देशक की हरकत से उन्हें इतना अपमानित महसूस हुआ था कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी।
एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा ने एक बार अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया है। पुराने दौर को याद करते हुए अभिनेत्री ने दावा किया है कि जब वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू कर रही थीं, तो एक बार एक निर्देशक ने उन्हें फिल्म के सेट पर असहज महसूस कराया था। प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि निर्देशक की हरकत से उन्हें इतना अपमानित महसूस हुआ कि उन्होंने फिल्म से ही किनारा कर लिया था।
प्रियंका चोपड़ा के अनुसार, एक स्ट्राइपिंग सीन की शूटिंग के दौरान निर्देशक उनका ‘अंडरवियर’ देखना चाहता था। अभिनेत्री ने एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया है। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभानी थी जो अंडरकवर हो जाता है। वह बोलीं, ‘यह 2002 या 2003 की बात हो सकती है … मैं अंडरकवर हूं, मैं लड़के को बहका रही थी – जाहिर है कि जब वे अंडरकवर होते हैं तो लड़कियां यही करती हैं। लेकिन मैं उस लड़के को बहला-फुसला रही हूं और आपको कपड़ा उतारना होगा। मैं चादर से ढकना चाहती थीं, लेकिन फिल्म निर्माता ने कहा, नहीं, मुझे अंडरवियर देखना है। वरना कोई इस फिल्म को देखने क्यों आएगा?’
प्रियंका ने आगे कहा, ‘उसने मुझसे यह नहीं कहा। उसने इसे मेरे सामने स्टाइलिस्ट से कहा। यह इतना अपमानजनक क्षण था। मैं यह सोच रही थी कि मुझे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके बाहर मैं और कुछ नहीं हूं, मेरा टैलेंट महत्वपूर्ण नहीं है, मैं जो योगदान देती हूं वह महत्वपूर्ण नहीं है। दो दिन बाद, मैंने फिल्म छोड़ दी। मैं उस निर्देशक को हर दिन नहीं देख सकती थी।’
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि इंडस्ट्री में लोगों ने उन्हें एक कोने में धकेल दिया था, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया। प्रियंका ने यह भी खुलासा किया था कि वह वहां की राजनीति से थक गई थीं। अभिनेत्री बोलीं, ‘मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है इसलिए मैं यह कहने जा रही हूं क्योंकि आप मुझे सुरक्षित महसूस कराएंगे। मुझे बॉलीवुड में एक कोने में धकेला जा रहा था। लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। मैं खेल, खेलने में अच्छी नहीं हूं इसलिए मैं राजनीति से थक गई थीं और मैंने कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है।’