राहुल गांधी का PM मोदी और भारत सरकार पर बयान और BJP नेताओं का कांग्रेस पर पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें इजरायल की ज्यादा चिंता है, मिजोरम चुनाव को लेकर राज्य के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने आइजोल में राजभवन के नजदीक एक रैली को संबोधित करते हुए कहा।

राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमंत्री और भारत सरकार, इजराइल में क्या हो रहा है उसमें दिलचस्पी रखती है और मणिपुर में क्या हो रहा है उसमे उनकी कोई रूचि नहीं है। यदि आप देश के मीडिया को देखेंगे तो आप पाएंगे कि एक के बाद एक घटना का विवरण मिलेगा जो मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) में हो रहा है। लेकिन देश के मीडिया में कोई भी यह नहीं दिखा रहा है कि मणिपुर में क्या हो रहा है?

इस पर BJP के नेताओं का बयान

एक नेता ने खा कि वोट बैंक के नाम पर आतंकवाद और आतंकवादियों का महामंडन कर रहे हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है और जो नेता आतंकवाद और आतंकवादियों के विषय पर खुल कर बोलने के लिए तैयार नहीं है और उसका विरोध करने को तैयार नहीं है वो नेता कल को भारत कि आतंकवादियों से कैसे रक्षा करेगा?

कश्मीर यो या कोई अलग ये नेता हर जगह पर अलगवादियों का, देश को तोड़ने वालों का समर्थन वोट बैंक की राजनीति के लिए करते हैं। आतंकवा, आतंकवाद है उसका डटकर विरोध करना चाहिए।

दुसरे नेता ने बयान दिया कि इनके खुद के शासनकाल के अंदर ही ये खुद कितनी बार मणिपुर गए हैं? जब मणिपुर में अनेकों समूह काम करते थे तब उस समय कितनी बार प्रधानमंत्री मणिपुर गए हैं? पहले अंग्रेजों ने वह पर संतुलन ख़राब किया था। आज तो मणिपुर सुधर कि ऒर बढ़ रहा है, मणिपुर को हमने कनेक्ट करके मुख्य धारा में लेन का काम किया है।

उनको खुद ही सोचना चाहिए जब ये शासनकाल में थे कितने बार इनके प्रधानमंत्री मणिपुर आये? इनके तो रक्षामंत्री भी वहां नहीं आये जब मणिपुर महीनों-महीनों बंद रहता था। उस समय हजारों लोगों का कत्ले आम हुआ था, आज मणिपुर पहले से बहुत अच्छा है।

किन्तु ये जगह-जगह आग लगा कर, मतभेद पैदा कर राजनीति करते रहते हैं।