मध्य प्रदेश के जनसम्पर्क एवं पीएचई मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के नीम चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में की पूजा। राजेंद्र शुक्ल 19 सितम्बर को रीवा जिले के नीम चौराहा में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में स्थानीय लोगों के उपस्थिति में पहुंचकर पूजा अर्चना की, जिले और राज्य के सुख समृद्धि के लिए भगवान से कामना की।
राजेंद्र शुक्ल जब से जनसम्पर्क एवं पीएचई मंत्री बने हैं तब से जिले के विकास के लिए बहुत से कार्यों में प्रगति की दर बढ़ा दी है, कुछ दिन पहले ही उन्होंने रीवा के कुछ वार्डों में नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया था तथा शिव मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी। रीवा में कई पुरानी सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है।
उन्होंने जन सामान्य को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा था कि रीवा के विकास के लिए जहाँ से भी पैसा आएगा वहां से पैसा लेकर आऊंगा, चाहे मुझे पाताल से ही पैसे क्यों ना लाने पड़ें। उन्होंने लोगों को मीठा पानी (पीने योग्य पानी) उपलब्ध करने के लिए भी कहा था साथ ही सीवर लाइन को सही करने का बीड़ा उठाया था।
कुछ ही समय में किया गया तेजी से विकास रीवा में स्पष्ट रूप से जान सामान्य को दिखाई भी पड़ता है, रीवा अब तेजी से विकसित हो रहा है। हम अपेक्षा करते हैं कि माननीय मंत्री जी रीवा के विकास में इसी तरह से जोर देते रहेंगे ताकि रीवा भी एक अच्छी विकसित जिले के रूप में जल्द ही उभर सके।