इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलगाड़ी हुई निरस्त

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलवे सेक्टर पर तीसरी रेल लाइन के लिए कन्हान जंक्शन स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य की जा रही है। नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली और टर्मिनेट होने वाली एक जोड़ी रेलगाड़ियाँ निरस्त रहेंगी।

निरस्त रेलगाड़ी:

गाड़ी संख्या 11754, जो रीवा से इतवारी एक्सप्रेस कहलाती है, जो रीवा से दिनांक 06.12.2023, 09.12.2023, 11.12.2023, और 13.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्थान रीवा से, और वापसी में गाड़ी संख्या 11753, इतवारी से रीवा एक्सप्रेस कहलाती है, जो इतवारी से दिनांक 07.12.2023, 10.12.2023, 12.12.2023, और 14.12.2023 को निरस्त रहेगी।

यात्रीगण से निवेदन है कि वे रेलवे द्वारा अधिसूचित रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / 139 का उपयोग करके गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें और तब यात्रा का आयोजन करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।