सुश्री सोनिया मीना IAS(2013), मध्य प्रदेश के नए जिले मऊगंज की पहली कलेक्टर होंगी , एवं श्री वीरेन्द्र जैन(IPS) नए पुलिस अधीक्षक होंगे।

मध्य प्रदेश शासन की नई घोषणा के अनुसार, सोनिया मीना जो अभी संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें नए बने जिले मऊगंज की कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया जाता है।
मऊगंज जिले का गठन मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, 1959 की धारा 13 के तहत हुआ है। गजट प्रकाशित हो गया। तीन तहसीलें – मऊगंज, हनुमना, और नईगढ़ी शामिल हुई हैं। जिला मुख्यालय मऊगंज होगा। जिले के बाद भी रीवा में हुजूर, हुजूरनगर, जवा, त्योंधर, रायपुर, कर्चुलियान, गुढ़, सिरमौर, सेमरिया और मनगंवा बच गए हैं।