रीवा के विश्वविद्यालय थाना के अंतर्गत आने वाले गायत्री नगर में एक शिक्षिका के घर में करीब 35 से 40 लाख रुपये के चोरी हो गयी, शिक्षिका की ड्यूटी उस समय विधानसभा चुनाव में लगी थी, आने पर शिक्षिका ने देखा के उसके घर में चोरी हो गई, इसके बाद उन्होंने ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लगभग 35 से 40 लाख के आस-पास की चोरी हुई है, पुलिस अभी चोरी से जुडी सारी जांच-पड़ताल अभी कर रही है।
आप तस्वीरों में उनके घर की स्थिति देख सकते हैं, घर के सामान अस्त व्यास पड़े हुए हैं और उनके घर की कुण्डी को भी तोड़ने के निशान हैं, जो साफ-साफ दर्शाते हैं कि किसी ने कुंडी तोड़कर इस चोरी को अंजाम दिया हैं, यह चोरी ड्यूटी के दौरान 17 सितम्बर को हुई थी। शिक्षिका का नाम प्रमिला शुक्ला है जो विधानसभा चुनाव करने के लिए ड्यूटी पर थीं।
पुलिस द्वारा की जा रही जांच-पड़ताल का निष्कर्ष कल तक नहीं आया था, जिसकी वजह से इस चोरी के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि किसने इस खतरनाक चोरी को अंजाम दिया।