रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गडरिया मोड़ में स्थित मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर हजारों की चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में रिपोर्ट करवाई है और इसके आधार पर अपराध क्रमांक 441/2023 आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे दिन एक मुखबिर की मदद से दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और जांच के दौरान पुष्टि हुई कि वे ही अपराधी हैं।
सिटी कोतवाली निरीक्षक एपी सिंह ने बताया कि 23 जून को अमन शुक्ला, रामलल्लू शुक्ला के पुत्र, नेहरू नगर में निवासी, थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गडरिया मोड़ पर मेरी अमन मोबाइल नामक दुकान है। उन्होंने 22 जून की रात दुकान को बंद करके अपने घर चले गए। जब सुबह जाकर देखा तो दुकान का शटर आधा खुला मिला। जब उन्होंने अंदर जांच की तो वहां रखे गए नकदी और एयर फोन गायब थे।
इसके बाद पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि घटना दिनांक की रात दुकान के आसपास मौजूद तुषार पटेल, सुरेंद्र पटेल के पुत्र, मऊगंज में निवासी, देखा गया था। इसके बाद अधिकारियों को जानकारी दी गई और उस संदिग्ध तुषार पटेल को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई।
जांच में संदिग्ध ने बताया कि 22 जून की रात उन्होंने अपने साथी रवि शंकर प्रजापति, राजभान प्रजापति के पुत्र, गुढ़ में मिलकर दुकान का शटर तोड़कर अंदर से नकदी और एयर फोन चोरी किया है। इन दोनों को गिरफ्तार करके उन्हें अदालत में पेश किया गया है।