रीवा से जबलपुर होते हुये भोपाल तक चलेगी वंदे भारत ?

“वंदेभारत ट्रेन” के रीवा से भोपाल के बीच शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। रेलवे ने रीवा से जबलपुर होते हुए भोपाल तक वंदेभारत ट्रेन चलाने के लिए सुझाव मांगा है। इस पर लोगों ने अपने सुझाव देने भी शुरू कर दिए हैं। रेल यात्री जल कल्याण संघ के अध्यक्ष प्रकाश शिवनानी ने इस संबंध में जो सुझाव रेलवे को भेजे हैं, उससे वंदे भारत ट्रेन के जल्द शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने अपने सुझाव में कहा है कि रेवांचल को रीवा से भोपाल पहुंचने में साढ़े नौ घंटे और भोपाल से रीवा आने में दस घंटे का समय लगता है।

वंदेभारत ट्रेन रीवा से भोपाल के बीच की दूरी 7 घंटे में तय करेगी

रेलवे ने मांगे सुझाव लगता है, जबकि वंदेभारत ट्रेन रीवा से भोपाल के बीच की दूरी 7 घंटे में तय करेगी। इसके अलावा सुझाव में यह भी कहा गया है कि रीवा से भोपाल के बीच 4 बसें चलती हैं, जिनकी प्रति सीट की किराया 1000 रूपये है। वंदेभारत ट्रेन में यह किराया प्रति यात्री 800 रूपये है। लिहाजा बस की तुलना में यह ट्रेन लोगों को पसंद आएगी। “रेवांचल एक्सप्रेस” में रीवा से भोपाल के बीच एसी थर्ड का किराया 925 रूपये है। कुल मिलाकर, रेवांचल के थर्ड एसी की तुलना में लोग कम खर्च पर रीवा से भोपाल की यात्रा कर सकेंगे। सुझाव में यह भी कहा गया है कि वंदेभारत ट्रेन को रीवा से सुबह 5 बजे चलाया जाए, दोपहर 12 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसके साथ ही, यह ट्रेन दोपहर 2 बजे भोपाल से चलाई जाएगी, जिससे यह ट्रेन रात 9 बजे रीवा पहुंचेगी।