मुकुंदपुर चिड़ियाघर में एक सफ़ेद बाघ जो दिल्ली के चिड़ियाघर से आना था वो रविवार 3 सितम्बर को आ गया है, अब मुकुंदपुर चिड़ियाघर में सफ़ेद बाघों की संख्या 3 हो गयी है। सफ़ेद बाघिन जिसका नाम विन्ध्या था उसके मरने के बाद सफ़ेद बाघों की संख्या मुकुंदपुर चिड़ियाघर में 2 हो गयी थी।
सफ़ेद बाघ जो दिल्ली चिड़ियाघर से आया है उसका नाम दीपू है, जो कि बंगाल टाइगर हरी के बदले में मिला है। बंगाल टाइगर हरी को मुकुंदपुर चिड़ियाघर से दिल्ली चिड़ियाघर के हवाले कर दिया गया है। दीपू की उम्र करीब साढ़े आठ वर्ष की है जबकि हरी की उम्र करीब सात वर्ष की है।
मौके पर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र शुक्ल और राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल ने सफ़ेद बाघ को पिंजरे से बाड़े में छोड़ा। कैबिनेट मंत्री ने बताया की ग्वालियर से एक जोड़ा बाघ लाने के लिए हमारे तरफ से प्रयास किया जा रहा है।
बटरफ्लाई जोन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण कल ही मंत्रीगण तथा अन्य लोगो की उपस्थिति में किया गया, यही पर कुछ और भी निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।