सतना: शहर में सीवर के गड्ढे में गिरकर दबे रहने से हुई मजदूर की मौत

सीवर लाइन प्रोजेक्ट के गड्ढे में गिरे मजदूर की मौत हो गई। वह 22 फीट गहराई में मलबे में दबा हुआ था। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। हादसा शहर के मारुति नगर क्षेत्र की शारदा कॉलोनी में गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 बजे हुआ था। मजदूर का नाम खिलाड़ी कुशवाहा (24) था।

सतना शहर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट के गड्ढे में एक मजदूर गिर गया, यह हादसा शहर के मारुति नगर क्षेत्र की शारदा कॉलोनी में हुआ है। बताया जाता है कि जमीन के अंदर मजदूर की लोकेशन लगभग 22 फीट गहराई में फसा था।

शहर के सीएसपी समेत ठेकेदार कंपनी के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। इस मुश्किल समय में, रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम नगर निगम के तत्परता से काम कर रही थी, 4 मशीनें खुदाई का काम कर रही हैं ताकि मजदूर को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जा सके। पर दुःख के बात यह है कि उसे बचाया नहीं जा सका

जमीन धसने के कारण मिट्टी हटाने में हो रही थी मुश्किल

कल शाम तक चार मशीनें लगी हुई थीं। एक मशीन के बकेट के नीचे ही मजदूर की लोकेशन मिली थी। उस मशीन के बकेट को वहां रोक रखा गया ताकि मिट्टी धंसने न पाये। मशीनें जितनी मिट्टी हटा रही थी उतनी मिट्टी वापस भरभराकर गिर रही थी। ये काम एन विराट नाम की कंपनी कर रही थी। वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन नगर निगम की टीम कर रही थी।